सासाराम में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, 7 लोगों की मौत

बिहार के सासाराम से दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है. एनएच दो पर बुधवार की सुबह एक कंटेनर और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
उक्त हादसे में घायल होने वाले एक शख्स ने बताया कि बोधगया घूमने के लिए गए थे. हम सभी 12 लोग थे. सभी एक ही परिवार के हैं. सात लोगों की मौत हुई है. पांच लोगों का इलाज चल रहा है. इधर एनएचएआई के एक कर्मी नरेंद्र पांडेय ने कहा कि शिवसागर थाना क्षेत्र का मामला है. टेकारी पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ है.
सुदेश्वर शर्मा अपने परिवार के साथ बोधगया से अपने गांव कैमूर जिला के सबार थाना क्षेत्र के कुरियारी जा रहे थे. इस दौरान स्कॉर्पियो चालक को नींद आ गई. इसके बाद आगे जा रही एक कंटेनर में उसने टक्कर मार दी. इस घटना के बाद स्कॉर्पियो के पचखड़े उड़ गए. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस दो घंटे बाद पहुंचीं. जबकी डायल 112 और टोल प्लाजा के पेट्रोलिंग गाड़ी घटना स्थल पर 30 मिनट में पहुंच गई.