बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत

बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 की हालत गंभीर बनी हुई है. इनके मौत के पीछे की वजह जहरीली शराब बताई जा रही है. हालांकि, प्रसाशन की टीम इसे डायरिया की वजह से हुई मौत बता रही है.
जानकारी के मुताबिक मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि लोगों की मौत का सिलसिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात्रि में शुरू हुआ, जो शुक्रवार के देर रात तक चला और मृतकों की संख्या 8 तक पहुंच गई. सबसे पहले जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता नवल दास और फिर उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई. दोनों के शव को परिजनों ने जला दिया, जबकि नवल के पतोहु की हालत गंभीर है. उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मठ लोहियार गांव में उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मौत का कारण डायरिया बताया और बीमार पड़े लोगों को डायरिया से ग्रसित बताया.
इतना ही नहीं मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह की स्थिति नाजुक होने पर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. इधर, तुरकौलिया थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर में भी चार लोगो के मरने कि सूचना हैं. जबकि इस गांव से तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. गांव में मेडिकल टीम भी पहुंची है. लेकिन जिन लोगों को इलाज के लिए ले जाया गया है उसमें से प्रमोद और रामेश्वर साह के बारे में बताया जा रहा हैं इन दोनों ने परसो शाम को लोकल शराब पिया था. जिसके बाद शुक्रवार से तबीयत बिगड़ने लगी. अब दोनों को साफ दिखाई नहीं दे रहा हैं. वहीं इन लोगों ने जिस जटा राम से शराब खरीद कर पिया है. उस व्यक्ति की भी मौत हो गई है. जिसके बाद आनन फानन में जटा राम का दाह संस्कार कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से अभी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की जा रही है.