80 रन, अडिग इरादा: सार्थक झा ने कूचबिहार ट्रॉफी में बिहार को दिलाया सम्मानजनक ड्रॉ
Bihar news: कूचबिहार ट्रॉफी एलीट के तहत पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे यूथ फर्स्ट क्लास मुकाबले में घनश्यामपुर के होनहार बल्लेबाज सार्थक झा ने जुझारू अंदाज़ में खेलते हुए बिहार की हार की लकीर पर ब्रेक लगा दिया। हरियाणा के खिलाफ दबाव भरे मुकाबले में सार्थक ने 80 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक ड्रॉ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
स्वर्गीय सूर्यकांत झा उर्फ बुच्ची बाबू के पौत्र और ज्योति कुमार झा के इकलौते पुत्र सार्थक झा ने मुश्किल परिस्थितियों में संयम और आत्मविश्वास का परिचय दिया। लगातार पराजयों से जूझ रही बिहार की टीम के सामने हरियाणा ने पहली पारी में 145.4 ओवर खेलकर नौ विकेट पर 541 रन बनाते हुए पारी घोषित की थी, जिससे मुकाबले में दबाव साफ नजर आ रहा था।
इसके जवाब में बिहार की ओर से आयुष रवि शंकर ने 115 रन और मोहम्मद आलम ने 102 रनों की शतकीय पारियां खेलीं, जबकि सार्थक झा ने जिम्मेदारी संभालते हुए 80 रनों की सधी हुई पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के दम पर बिहार की टीम मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल रही और हार के सिलसिले को थाम लिया।
सार्थक की इस जुझारू पारी से न केवल टीम को राहत मिली, बल्कि उनके गांव घनश्यामपुर और आसपास के इलाके में खुशी का माहौल है। स्थानीय खेल प्रेमियों ने उनकी इस उपलब्धि को जिले के लिए गौरव का क्षण बताया है और भविष्य में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।







