बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा डेंगू का कहर, पटना में 24 घंटे में मिले 99 मरीज

बिहार में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्यभर में मरीजों की संख्या 10857 हो गई है. वहीं राजधानी में रविवार को 99 और राज्यभर में 353 मरीज मिले. पटना में मरीजों की संख्या बढ़कर 4718 हो गई है. डेंगू के मामले में पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है.
आपको बता दें कि पटना के अलावा भोजपुरी में 25 मरीज मिले हैं. प्रदेश में पटना के अलावा भागलपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, वैशाली जैसे प्रदेश के सभी जिले डेंगू से प्रभावित हैं. प्रदेश में डेंगू के कुल ज्ञात मामलों की संख्या 10857 हो चुकी है. इसमें पटना में ही डेंगू मरीजों की संख्या 4718 है. अक्टूबर महीने में डेंगू के मामले कम होने के बजाय अब तक 4122 मरीज मिले हैं.
बता दें डेंगू के पटना एम्स में 22 मरीज, आईजीआईएमएस में 22 मरीज, पीएमसीएच में 25 मरीज और एनएमसीएच में 20 मरीज एडमिट हैं. वहीं पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 277 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सर्वाधिक 89 मरीज एडमिट है.