
बिहार के बेतिया में एक अजब प्रेम कहानी सामने आई हैं. यहां एक छात्रा काजल अपने टीचर को ही ले भागी और उनसे शादी रचा ली. वहीं दूसरी तरफ उस लड़की की वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमे वो लड़की अपनी शादी के बारे में बता रही हैं. प्रेमिका काजल कुमारी बोल रही है कि मैं ही अपने प्रेमी शिक्षक को लेकर भागी हूं. मेरे माता- पिता, भैया इस शादी के खिलाफ थे. हमलोगों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मैं इनसे कोचिंग पढ़ने जाती थी. इसी दौरान इनसे मेरी बात होती थी. तीन महीने पहले मैंने कोचिंग पढ़ना छोड़ दिया था.
इतना ही नहीं कोमल ने आगे कहा कि घर पर जब भी मैं इनसे बात करती थी तो मेरे घर वाले विरोध करते थे. मुझे मारते-पिटते थे इसलिए मैं अपने प्रेमी शिक्षक बंधु चौधरी को लेकर भाग आई हूं. मैं अब जिऊंगी तो बंधु चौधरी के साथ और मरूंगी तो बंधु चौधरी के साथ. मेरे घरवाले मुझे मारने की फिराक में थे तो मैं क्या करती. इसीलिए मैं भागकर इनके पास आई और इनको लेकर भाग गई. हम लोगों ने शादी कर ली है. वैसे बता दें इस घटना को लेकर लड़की के घरवालों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया हैं. दोनों की फ़िलहाल तलाशी की जा रही है.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/67th-BPSC-Combined-Preliminary-Exam-Paper-Leaked/cid7353054.htm