Movie prime

एमएलसी चुनाव को लेकर JDU के उम्मीदवार हो सकते है आफ़ाक अहमद खान और रविंद्र सिंह

 

बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव 20 जून को होना हैं. वहीं एमएलसी चुनाव को लेकर राजद के तीनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. वहीं अगर बीजेपी और जदयू की बात करें तो उनकी तरफ से अभी तक नामों की घोषणा नहीं हुई हैं. वैसे बता दें बीजेपी कोटे से दो और जदयू कोटे से दो उम्मीदवारों को नामांकन होना है. लेकिन इस वक्त जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है. उसके मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए ज़मीनी कार्यकर्ता को वहां भेजने का फैसला किया है. 

Nitish Kumar political journey kabhi 7 din mukhyamantri rahe nitish kumar  satvi baar banenge cm : कभी सात दिन मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार सातवीं बार  लेंगे शपथ जानिए कब कब - Navbharat Times

आपको बता दें कि गया के शिब्ली कालोनी के रहने वाले आफ़ाक अहमद खान जदयू कोटे से विधान परिषद भेजे जा रहे हैं. उन्हें पेपर तैयार करने को कह दिया गया है. आफ़ाक अहमद आज सुबह दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. वहीं जो दूसरा नाम सामने आ रहा है. उसके मुताबिक दूसरी सीट के लिए  जदयू ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह का नाम फाइनल कर लिया है. हालांकि,अभी अधिकृत रूप से उनकी उम्मीदवारी का ऐलान नहीं किया गया है. 

बता दें आज जदयू अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है और कल या परसों नामांकन हो सकता है. आफ़ाक खान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी हैं. वहीं रविंद्र सिंह की बात करें तो रविंद्र सिंह लंबे अरसे से नीतीश कुमार के साथ काम करते रहे हैं. उन्होंने प्रदेश मुख्यालय का काम देखने के अलावा संगठन को लंबा समय भी दिया हैं.