Movie prime

नक्सलियों की बड़ी विध्वंसक मंशा विफल, गया में डेढ़ सौ पीस आईईडी बरामद

Report: Dhiraj Sinha (Gaya)
 
news haat

बिहार के गया में नक्सलियों की विध्वंसक मंशा सुरक्षाबलों ने विफल कर दी है. सर्च ऑपरेशन में काफी मात्रा में विस्फोटक मिले हैं. करीब 150 आईईडी मिलने की बात कही जा रही है. हालांकि अधिकारी इसकी पुष्टि करने से परहेज बरत रहे हैं. सुरक्षाबलों के सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार गया- औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती गया के छकरबंधा और मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ जंगल वाले इलाके अंजानवा पहाड़ वाले एरिया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान नक्सलियों के ठिकाने से काफी संख्या में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. बरामद विस्फोटक में सीरीज आईडी करीब डेढ़ सौ पीस बताए जा रहे हैं. इसके अलावे जनरेटर, प्रिंटर स्टेबलाइजर और खाद्य सामग्री बड़ी संख्या में बरामद किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार विस्फोटक से जुड़े सामग्री मिले हैं. आगे की कार्रवाई चल रही है. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. काफी संख्या में केन भी बरामद किए जाने की खबर है. उसके अनुसार नक्सलियों ने काफी विध्वंसक मंशा बना रखी थी और सिलसिलेवार बारूदी सुरंग का विस्फोट करने की योजना तैयार कर चुके थे. जानकारी हो कि हालिया दिनों में नक्सलियों का गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाके में प्रभाव कम हुए हैं, जिसे देखते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी फिर से अपना वर्चस्व कायम करने के लिए बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.