Movie prime

बिहार को मिले 60 नए DSP, 35 % महिलाएं

 

बिहार पुलिस को 60 नए DSP मिले हैं. जी हां बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 65वीं संयुक्त परीक्षा के आधार पर बिहार पुलिस सेवा के लिए 60 अभ्यर्थियों की सिफ़ारिश की गई थी। वहीं 60 डीएसपी की नियुक्ति गृह विभाग ने वेतनमान लेवल- 9 में किया है। सभी को ट्रेनी डीएसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है. वैसे अच्छी बात ये है कि 60 में से 21 महिला DSP की नियुक्ति हुई है. यानी कुल संख्या का 35% महिलाएं हैं. 

65वीं BPSC के आधार पर बिहार पुलिस सेवा की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति, 35%  महिलाएं | On the basis of 65th BPSC, appointment was made on the  recommendation of Bihar Police Service,

आपको बता दें कि जिन ट्रेनी डीएसपी की नियुक्ति हुई है उनमें अभिनव पराश, र अनीशा राणा, चंदन कुमार ठाकुर, आयुष श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार,पौरूष अग्रवाल, निशांत कुमार, आलोक कुमा,र कनिष्क श्रीवास्तव, निशांत गौरव, आकाश किशोर, राजीव कुमार, फैज आलम सबा, रुपेश नारायण, विशाल आनंद, संतोष कुमार पोद्दार, ईशा गुप्ता, गौरव कुमार यादव शामिल हैं.

इतना ही नहीं इसके अलावा आसिफ आलम, विकास कुमार, वसीम फिरोज, पवन कुमार यादव, अंकुर कुमार, पल्लवी कुमारी, रवि कुमार, पूजा प्रसाद, आशीष कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, कन्हैया कुमार, दुर्गेश दीपक, आदिति सिन्हा, आनंद कुमार सिंह, शत्रुध्न कुमार मंडल, संजीत कुमार गुप्ता, रश्मि कुमारी, कुमारी सिया, नीलिमा राय, अनुशील कुमार, पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी, रागिनी कुमारी, सीमा कुमारी, दयानंद कुमार, सनी दयाल, अनिल कुमार, ज्योति कुमारी, सुश्री संगीता, मधु कुमारी, पिंकी कुमारी, सपना रानी, रौली कुमारी, मनीषा बेबी, सलमा खातून, कामिनी कौशल, नीतीश चंद्र धारिया, माधुरी कुमारी और पूजा विश्वास शामिल हैं. वैसे बता दें बिहार सरकार के आदेश के मुताबिक इन सभी को नियुक्ति से पहले दहेज नहीं लेने और देने का शपथ पत्र देना होगा. जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद नौकरी भी जा सकती है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.