Movie prime

बिहार सरकार ने किया 12 आइएएस का तबादला, जानें कौन-कौन हैं इसमें शामिल

 

राज्‍य सरकार ने 12 आइएएस अफसरों का तबादला किया है. प्रदेश के नव प्रोन्नत आइएएस अधिकारियों को सरकार ने नए जगह पोस्टिंग दी है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

रवि भूषण बने बीपीएससी के संयुक्त सचिव 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव दिनेश कुमार को गृह विभाग में पदास्थापित किया गया है. इसके साथ आइएएस अफसर एसएस कैशर सुल्तान को भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव पद पदास्थापित किया गया है. वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार को बीपीएससी के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, आइएएस अफसर रवि भूषण बिहार लोक सेवा आयोग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. 

यशस्पति को पर्यटन विभाग के निदेशक की जिम्‍मेदारी 

साथ ही समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक रमेश कुमार को राज्य निशक्त्ता पटना का आयुक्त बनाया गया है. यशस्पति मिश्र को पर्यटन विभाग का निदेशक बनाया गया है. जबकि राजेश चौधरी को आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को राजस्‍व परिषद के सचिव पद की जिम्मेदारी गई है तो वहीं सर्ब नारायण यादव को चकबंदी बिहार का निदेशक बनाया गया है. 

इकबाल को खनन विभाग के निदेशक पद पर पोस्टिंग

सर्ब नारायण यादव के पास राजस्व एवं भूमि सुधार के संयुक्त सचिव का कार्यभार भी रहेगा. आइएएस वीरेन्द्र प्रसाद को सांस्कृतिक कार्य निदेशालय का निदेशक बनाया गया है. इसके साथ ही आइएएस अधिकारी नवल किशोर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है. अरुण कुमार ठाकुर को नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी दी है. आइएएस अफसर मोहम्मद नैय्यर इकबाल को खनन विभाग के निदेशक पद पोस्टिंग दी गई है.