राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने के मामले पर CM नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- इसमें हमारी कोई दिलचस्पी नहीं
Mon, 13 Jun 2022

राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान किया जा चुका है इसी के साथ नए राष्ट्रपति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रपति पद के लिए चर्चा में बना हुआ है। वहीं इसको लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चल रहीं इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि, मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. जिसको जो लगता है. वो छाप देता है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कौन क्या बोलता है इससे मेरा कुछ लेना देना नहीं है. आज से नहीं कई महीने पहले से यह सब चल रहा है. इसमें हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है. हम पहले ही कह चुके है इस पर सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है.