अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर CM नीतीश ने लिया फैसला, 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद
Updated: Jun 17, 2022, 19:35 IST

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राज्य सरकार ने बिहार के कई जिलों में इंटरनेट और टेलीफोन मोबाइल सेवा को बंद कर दिया है. जी हां बिहार के जिन जिलों में अगले 48 घंटों के लिए इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं बंद रहेंगी उनमें कैमूर,भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण शामिल है.