Movie prime

पटना में बहुत तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 219 लोग पाए गए पॉजिटिव

 

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 565 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक पटना में 565 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सबसे अधिक पटना में 219 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,323 तक पहुंच गई है.  वहीं पटना एम्स में बुधवार को 45 वर्षीया एक महिला की मौत हो गई.

COVID-19: India reports 20,139 fresh cases, 38 fatalities in last 24 hours  | KNOW FULL DETAILS | India News – India TV

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 565 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2,510 हो गई है. नए मिले मरीजों में पटना के अतिरिक्त भागलपुर में 89, बांका में 38, गया में 23 तथा खगड़िया में 20 संक्रमित पाए गए। वैसे पिछले 24 घंटे में 1,20,293 नमूनों की जांच भी की गई है.  

Rajasthan govt fully ready to tackle Covid-19 third wave: Minister |  Business Standard News

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिदिन करीब 1 लाख 25 हजार नमूनों की जांच की जा रही है. जांच करने के मामले में बिहार देश के अग्रणी राज्यों में है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

How many wickets down?': Bihar health minister asks during meeting on  encephalitis | India News - Times of India