बिहार में अपराधी हुए बेखौफ़, दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से लूट लिए 12 लाख रुपए
Fri, 24 Jun 2022

बिहार में अपराधी बेखौफ़ होते जा रहे है. दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है. ताजा मामला अरवल से सामने आ रहा हैं. जहां पंजाब नेशनल बैंक से अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए लूट लिये। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार बैंक खुलते ही करीब 11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक में दाखिल हुए थे। उनकी संख्या पांच बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही शहरतेलपा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है. वैसे अपराधियों ने 12 लाख रुपए की लूट की है. इसके बाद बदमाशों ने 12 लाख रुपये अपने बैग में भरे और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है.