बिहार में अपराधियों का बोलबाला, दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से लूटे 1 करोड़ के गहने

बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है. बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो जाती है. वहीं ताजा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर से सामने आ रहा है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए 1 करोड़ रुपय के गहने लूट लिए. इतना ही नहीं इस घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.
आपको बता दें कि हाजीपुर में आभूषण दुकानदार हमेशा की तरह दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रहें थे. इसी दौरान करीब 8 की संख्या में अपराधी गहने खरीदने के बहाने दुकान में घुसे और दुकानदार और वहां मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया. जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान अपराधियों ने दुकान में रखे करीब एक करोड़ रुपए के सोने और चांदी के गहने लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें इस घटना के बाद वैशाली एसपी मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
