Movie prime

तेज के बचाव में उतरे दानिश रिजवान, कहा- तेजस्वी यादव अपने भाई को प्रताड़ित कर रहे

 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्ति जनक वीडियो भी बनाई है. वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव के बचाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान उतर आए है. 

tej Pratap yadav health suddenly deteriorated team of doctors is treating  tejashwi yadav also reached : तेजप्रताप यादव की तबीयत अचानक  बिगड़ी...डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज... तेजस्वी यादव ...

आपको बता दें कि दानिश रिजवान ने कहा है कि तेज प्रताप यादव को उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं. दानिश रिजवान ने कहा है कि अपने बड़े भाई के ऊपर अत्याचार कर रहे हैं. जी हां दानिश रिजवान का कहना है कि तेजस्वी यादव ने बड़ी साजिश रच कर पहले तेज प्रताप यादव को पार्टी में साइडलाइन किया और अब पार्टी से बाहर करने में कामयाब होते दिख रहे हैं. रिजवान ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने परिवार में ही अत्याचार कर रहे हैं तो उनसे बिहार में सरकार की उम्मीद कैसे की जा सकती है.

Ham Leader Danish Rizwan Reaction on Congress; Bihar Bhaskar Latest News |  दानिश रिजवान बोले- मदन मोहन झा पर कार्रवाई नहीं हुई तो राहुल-सोनिया का  पुतला फूंकेंगे - Dainik Bhaskar

वैसे बता दे मीडिया में यह मामला आने पर तेज प्रताप यादव ने इसे निराधारा बताया. तेज प्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया था कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले. तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्‍वीर भी जारी की गई है, जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Another-relief-for-Lalu-Yadav-court-granted-bail-to-RJD-chi/cid7230507.htm