पटना में डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, नौकरी की कर रहे थे मांग
Mon, 13 Jun 2022

पटना में डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्यर्थियों ने नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को बेल्ट्रॉन ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. पहले पुलिस ने इन्हें समझाने की कोशिश की. पर, जब ये नहीं माने तो पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज कर दिया. कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया गया. इस दौरान कुछ देर तक बेल्ट्रान भवन के पास अफरातफरी की स्थिति बनी रही.
डाटा एंट्री ऑपरेटर अभ्यर्थियों की मानें तो 2019 में परीक्षा ली गई थी. इसमें कुल सात हजार 311 अभ्यर्थी पास हुए थे, जिसमें मात्र तीन हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है जबकि शेष 4000 से ज्यादा अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई है. इसके खिलाफ बेल्ट्रॉन भवन का घेराव किया गया था.