Movie prime

सर्वदलीय बैठक में हुआ फैसला, बिहार में होगी जातीय आधारित जनगणना

 
News haat

बिहार में जातीय जनगणना कराने को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही सर्वदलीय बैठक अब समाप्त हो चुकी है. इस बैठक में सभी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए. सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जातीय आधारित जनगणना होगी. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक समाप्त होने के बाद कहा कि, सभी पक्ष और विपक्षी पार्टियों से बातचीत कर सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि बिहार में जातीय जनगणना होगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर काम करना होगा जिसमें कई लोगों को लगाया जाएगा. जातीय जनगणना में जिन लोगों को लगाया जाएगा पहले उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. कैबिनेट के माध्यम से समय सीमा तय किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि, जातीय जनगणना सरकार अपने स्तर से कराएगी. जल्द ही इस बात का फैसला कैबिनेट में लिया जाएगा. जो भी चीजे होंगी सभी पब्लिक डोमेन में रहेगा. जिसे सभी लोग जान सकेंगे कि क्या होने जा रहा है. इसके लिए पैसे की जरूरत होगी जिसे कैबिनेट से पास कराया जाएगा. विधानसभा में 9 दल हैं सभी से इस संबंध में बातचीत हुई। जातीय जनगणना हो इसे लेकर सभी की सहमति भी बनी. 

Bihar CM Nitish Kumar tests positive for Covid-19 - The Economic Times