कुढ़नी की जिस सभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी गए वहीं मिली शराब की खाली बोतल

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान सीएम नीतीश कुमार के सभा में जमकर हंगामा हुआ है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई नेताओं की जनसभा थी. वहीं सबसे बड़ी बात तो ये है कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज जिस मैदान में आम सभा करने गये, उसी मैदान में शराब की खाली बोतल पड़ी थी. जिसके बाद वहां के लोगों ने शराब की एक बोतल दिखाते हुए नीतीश कुमार से सवाल पूछने लगे कि, आखिर जब शराब बंद है तो दारू कहां से आय़ा इस मैदान में.
आपको बता दें कि कुढ़नी में सीएम नीतीश कुमार के सभा में सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा. इसी बात पर वो हंगामा करने लगे. जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुर्सी मारकर अभ्यर्थियों को भगाया. वहीं मंच से कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां चुनाव हो रहा है ये सब नहीं मत कीजिए. सरकार सबका कल्याण करेगी. जितना तेजी से काम हो रहा है तो उसकी चिंता मत कीजिए. तेजस्वी यादव ने भी आश्वासन दिया कि सब हो गया है. आप लोग चिंता मत कीजिए.
