Movie prime

राजस्व पदाधिकारी ममता कुमारी को धान रोपते देख सब हो गये हैरान

 

गया के खिजरसराय अंचल की राजस्व पदाधिकारी ममता कुमारी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. वजह है, धान की रोपनी. ममता कुमारी बुधवार को जमीन विवाद के एक मामले को सुलझाने के लिए खिजरसराय के आईमा स्थित सोबरन गांव पहुंची थीं. जमीन विवाद का मामला निबटाने के बाद वे वापस खिजरसराय लौट रही थीं. इसी दौरान उन्होंने गीत गाकर धान की रोपनी कर रही कुछ महिलाओं पर पड़ी. इस नजारे को देख वे खुद को रोक नहीं पाईं और पानी भरे खेत में उतर गईं. राजस्व अधिकारी ममता कुमारी ने धान का बिचड़ा उठाया और उसकी रोपनी करने लगीं. इस दौरान रोपनी कर रहीं अन्य महिलाएं आवाक रह गईं. 

सोशल मीडिया पर वीडियो को किया जा रहा पसंद 

करीब 15 मिनट तक उन्होंने धान की रोपनी की. इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. राजस्व अधिकारी ममता कुमारी बताती हैं कि जब भी वे महिलाओं को धान की रोपनी करते देखती थीं, तो उन्हें भी इच्छा होती थी कि वे धान की रोपनी करे. उन्हें यह जानने की इच्छा रहती थी कि आखिर महिलाएं कैसे इस काम को आसानी से कर लेती हैं. बुधवार को जब उन्होंने महिलाओं को धान की रोपनी करते देखा तो वे खुद को रोक नहीं सकीं.