Movie prime

पटना सिटी में मंकीपॉक्स की पहली संदिग्ध महिला मिली, PMCH की टीम सैंपल लेने पहुंची मरीज के घर

 

बिहार में मंकीपॉक्स की पहली संदिग्ध मरीज मिली है. महिला पटना सिटी के गुरहट्टा एरिया की निवासी है. PMCH की माइक्रो वायरोलॉजी विभाग की टीम सैंपल लेने मरीज के घर पहुंची है. महिला में मंकीपॉक्स के सभी लक्षण मिले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

Maharashtra health department issues guidelines on tackling monkeypox |  Cities News,The Indian Express

जानकारी के अनुसार देश में मंकीपॉक्स के 4 मरीज मिल चुके है. हाल ही दिल्ली में केस मिला था. तीन केस केरल में हैं. दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 16 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. पिछले 7 महीने के दौरान ये मरीज मिले हैं. इसे देखते हुए ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी थी. वैसे बता दें मंकीपॉक्स का वायरस पशुओं से मनुष्य में और मनुष्य से मनुष्य में भी फैल सकता है. यह वायरस कटी-फटी त्वचा, आंख, नाक या मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है.