Movie prime

बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, तेजस्वी यादव ने दी जानकारी

 

बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन हो गया है. गुरुवार को राजधानी पटना में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पटना मेदांता में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके निधन की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर दी.

bihar election 2020 ramai ram has won the maximum nine times in bihar  became mla since 40 years will fight bihar chunav this year after being a  minister for 20 years read

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे आदरणीय श्री रमई राम जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति ॐ

बता दें मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा सीट को रमई राम का गढ कहा जाता है. वे कुल 9 बार इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके है. रमई राम बोचहां सीट से तीन बार राजद के टिकट, एक बार जेडीयू के टिकट, दो बार जनता दल के टिकट और इसके अलावा तीन अन्य दलों के प्रत्याशी के रूप में विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं. इतना ही नहीं रमई राम  1990 से 2015 तक बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं.

बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, पटना के निजी अस्‍पताल में ली अंतिम  सांस - Former Bihar minister Ramai Ram passed away breathed his last in  Patna private hospital