
बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम का निधन हो गया है. गुरुवार को राजधानी पटना में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पटना मेदांता में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनके निधन की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर दी.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री और 9 बार विधायक रहे आदरणीय श्री रमई राम जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वो एक कर्मठ और समर्पित राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति ॐ
बता दें मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा सीट को रमई राम का गढ कहा जाता है. वे कुल 9 बार इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके है. रमई राम बोचहां सीट से तीन बार राजद के टिकट, एक बार जेडीयू के टिकट, दो बार जनता दल के टिकट और इसके अलावा तीन अन्य दलों के प्रत्याशी के रूप में विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं. इतना ही नहीं रमई राम 1990 से 2015 तक बिहार सरकार में मंत्री रहे हैं.