गया पुलिस को मिली कामयाबी, मोस्ट वांटेड अपराधी उमा सिंह गिरफ्तार

बिहार के गया में मोस्ट वांटेड अपराधी को गया पुलिस ने धर दबोचा है. बिहार और झारखंड राज्य के कई स्थानों में हत्या-लूट व बालू के अवैध भंडारण मामले में वांछित अभियुक्त उमा सिंह उर्फ उमा शंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बेलागंज थाना के रौना टोला महादेव बीघा का रहने वाला उमा सिंह मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया उमा सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था। वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की और जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के चमनडीह गांव से उसे पकड़ा.
उमा सिंह एक क्रूर अपराधी है. उनके खिलाफ बिहार और झारखंड राज्य के कई थानों में हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी, पुलिस पर हमला एवं बालू का अवैध भंडारण एवं परिवहन मामला दर्ज है. यह वर्तमान में बालू के अवैध भंडारण एवं परिवहन में काफी सक्रिय रह चुका है.