Movie prime

बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, विभाग ने जारी की खास चेतावनी

 

बिहार में मौसम ने अपना रूख बदल लिया है. प्रदेश में धीरे धीरे मानसून का असर देखने को मिल रहा है. वहीं आज मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. तेज हवा के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है.

Delhi Weather Forecast: Heavy Rain Alert In These States, IMD Issues  Warning - इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा  मौसम - Navbharat Times

आपको बता दें कि उत्तर बिहार के कुल 19 जिले हैं जहां हल्की बारिश होने की संभावना है. इन 19 जिलों में आठ ऐसे हैं जहां भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, अररिया, सुपौल और किशनगंज के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. इसके साथ तेज हवा और बिजली चमकने के साथ वज्रपात गिरने की भी संभावना है. वैसे मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने लोगों को सलाह दी है कि घर में ही रहे हैं. तेज बारिश के समय पक्के मकान में छिप जाएं. पेड़ और खाली स्थान से दूर रहें. बिजली के खंभे से भी दूर रहने की सलाह दी गयी है.

patna weather science center got the status of century weather Observatory  know the specialty - पटना मौसम विज्ञान केंद्र को मिला शताब्दी मौसम वेधशाला  का दर्जा, जानिए क्‍या है इसकी ...