Movie prime

बिहार में आज से अगले दो दिनों तक तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

मानसून के उत्तर की ओर बढ़ने से  उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में आज से अगले दो दिनों तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है. बिहार में 19 जुलाई तक मौसम लगभग शुष्क था जबकि 20 जुलाई से छिटपुट बारिश हुई है. वहीं अब बिहार में अगले दो दिनों तक तेज बारिश देखने को मिलेगी.

bihar weather latest updates monsoon reach before time rainfall yellow  alert patna bhagalpur muzaffarpur gaya vaishali madhubani purnia hajipur -  12 साल बाद समय से पहले बिहार पहुंचा मॉनसून, अगले 3-4 दिनों

जानकारी के लिए बता दें मौसम विभाग की ओर से 19 जिलों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. 31 जुलाई तक विभाग ने इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना जताई है और लोगों से इस दौरान घर में ही रहने की सलाह दी है.

1291086 | 9 साल में वज्रपात से 1568 लोगों की मौत, वज्रपात से बचने के लिए  बरतें ये सावधानियां, जानें कैसे ले सकते हैं मुआवजा