Movie prime

IAS वन्दना किनी और ब्रजेश मेहरोत्रा को मिली नई जिम्मेदारी

 
Bihar Government

बिहार सरकार ने दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी है. तबादलों की अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वन्दना किनी अगले आदेश तक के लिए राजस्व पर्षद पटना की अध्यक्ष-सह-सदस्य बनाई गयी हैं. वह पहले राज्य योजना पर्षद पटना की मुख्य परामर्शी थीं.  

वहीं 1989 बैच के अधिकारी व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा अगले आदेश तक मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. मालूम हो कि ब्रजेश मेहरोत्रा पहले से ही निदेशक, चकबंदी, बिहार/जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, अपर मुख्य सचिव, संसदीय कार्य विभाग पटना के अतिरिक्त प्रभार में हैं.