Movie prime

दरभंगा में कमला नदी पर बना लोहे का पुल दो हिस्सों में टूटा, बाल- बाल बचे लोग

 

बिहार के दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में कमला नदी पर बना लोहे का पुल दो हिस्सों में टूट गया. हालांकि जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार ये घटना सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है. एक बालू लोड ट्रक पुल पार कर रहा था. ट्रक जैसे ही पुल के बीचों बीच पहुंचा कि अचानक तेज धमाके की गूंज सुनाई दी. देखते ही देखते ही पुल टूट गया. ट्रक नीचे गिरते हुए नदी में खरा हो गया. ट्रक के पीछे चल रहे दो बाइक भी नदी में गीर गया. 

Thumbnail image

इस घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है. ग्रामीणों की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो इस पुल से होकर आसपास के कई पंचायत का आवागमन होता था. पुल टूटने से लोगों में ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि सरकार के आदेश के बाद भी पुल की मरम्मत नहीं की गई. जिसके बाद आज ये पुल टूट गया.    

News Hub