Movie prime

जेडीयू को मिला मणिपुर में राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा

 

जेडीयू के लिए आज का दिन काफी खास है. जेडीयू को मणिपुर में राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिल गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. मणिपुर में 2022 के विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन को देखते हुए जदयू को यह दर्जा निर्वाचन आयोग ने प्रदान किया है.

After its Bihar unit dared JD(U), here's why BJP mollified Nitish | Deccan  Herald

आपको बता दें कि मणिपुर से पहले जेडीयू को बिहार के अलावा अरुणाचल में भी राज्य की मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा मिला हुआ है. इस तरह जदयू को पूरे देश में 3 राज्यों में मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा अब मिल गया है. जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने इलेक्‍शन सिंबल्‍स (रिजर्वेशन एंड एलाटमेंट) आदेश 1968 के प्रावधानों के तहत ये दर्जा दिया है. अगर जेडीयू को चार राज्‍यों में ये दर्जा मिल जाता है तो इसे राष्‍ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा.