Movie prime

लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व विधायक साधु यादव को 3 साल की कैद

 
News haat

बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व विधायक साधु यादव को एमपीएमएलए कोर्ट ने सोमवार को तीन साल की कैद और 16 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई. ये मामला सरकारी कार्यालय में घुसकर परिवहन विभाग के अधिकारियों से बदसलूकी करने से जुड़ा है. 

Lalu Prasad brother in law and former MLA Sadhu Yadav sentenced to 3 years  imprisonment MPMLA court sentenced - लालू प्रसाद के साले व पूर्व विधायक साधु  यादव को 3 साल की

आपको बता दें कि बिहार में लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी की सरकार के दौर में अनिरुद्ध यादव उर्फ साधु यादव का काफी बड़ी हैसियत हुआ करती थी. लालू सरकार के समय शासन-प्रशासन में उन्हें लालू व राबड़ी का दायां हाथ माना जाता था. लालू ने साधु को विधान परिषद सदस्‍य व विधायक भी बनाया. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में राजद की टिकट से साधु यादव गोपालगंज सीट से सांसद भी बने. इसके साथ ही लालू ने अपने दूसरे साले सुभाष यादव को भी राजनीति में आगे बढ़ाया.

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव के शादी में साधु यादव को नहीं बुलाने परउनके मामा साधु यादव खुलकर बगावत पर उतर आए थे। उन्‍होंने तेजस्‍वी के पटना आने पर जूतों की माला से स्‍वागत करने की बात कही तो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मामा को अपनी हद में रहने, नहीं तो गर्दा छुड़ा देने की धमकी दी। 


Will 'expose' Lalu family, warns Sadhu Yadav after Tej Pratap's 'Kansa  Mama' dig | The Financial Express