Movie prime

लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन में इन नेताओं को दी जगह

 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सिंगापुर जाने से पहले पार्टी की नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर मुहर लगा दी है. RJD के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जगदानंद सिंह RJD के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी आगे भी संभालते रहेंगे. खबरों की मानें तो लालू द्वारा गठित 85 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी बतौर सदस्य शामिल किए गये हैं.

Lalu Yadav RJD will leave for Singapore next week kidney transplant in  December - आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इसी हफ्ते जाएंगे सिंगापुर, दिसंबर में  होगा किडनी ट्रांसप्लांट

जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी फिर से आरजेडी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हो सकती हैं. इसी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. वहीं  देवेंद्र प्रसाद यादव और उदय नारायण चौधरी को  राष्ट्रीय उपध्यक्ष बनाया जा सकता हैं. देवेंद्र यादव पुराने समाजवादी नेता हैं जबकि उदय नारायण चौधरी बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर के साथ जदयू के वरीय नेता थे. 

वहीं लालू परिवार के करीबी MLC सुनील कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है.  उनके साथ 10 और नेताओं को राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है. जिनका नाम  जय प्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह, श्याम रजक, भोला यादव, बिहार में मंत्री ललित कुमार यादव और कुमार सर्वजीत, सैयद फैसल अली, सुखदेव पासवान, सुशीला मोराले और अलख निरंजन सिंह उर्फ बीनू यादव का नाम सामने आ रहा है.