Movie prime

लालू यादव और राबड़ी देवी पर बनी फिल्म 'लालटेन' जल्द होगी रिलीज

 

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर भोजपुरी फिल्म बन कर तैयार है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बनी फिल्म जल्द ही आपको देखने को मिलेगी. यह फिल्म भोजपुरी में बनी है जिसका ट्रेलर भी तैयार हो गया है. वैसे लालू प्रसाद के चाहने वाले केवल बिहार में ही नहीं बल्कि देशभर में हैं. जो लालू यादव की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं वो भी लालू के अंदाज को पसंद करते हैं. वैसे भोजपुरी में बन रहे इस फिल्म का नाम ' लालटेन ' है, जो लालू यादव की पार्टी राजद का चुनाव चिन्ह भी है.

 

szx

आपको बता दे कि इस फिल्म में लालू यादव का किरदार अभिनेता यश कुमार ने निभाया है जबकि अभिनेत्री स्मृति सिन्हा राबड़ी देवी की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म ' लालटेन ' के डायरेक्टर धीरू यादव हैं. प्रोड्यूसर हैं सुमन वर्मा. वैसे बता दे राबड़ी देवी पर कुछ महीने पहले महारानी नाम से वेब सीरीज बनी थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था.

xdfv

वैसे फिल्म की बात करे तो फिल्म में लालू के मुख्यमंत्री काल से लेकर वर्तमान तक के घटनाक्रम को संजीदगी से पेश किया गया है और काफी पहले से विभिन्न लोकेशनों पर इसकी शूटिंग भी चल रही थी. लालू की कॉमेडी, लालू का गुस्सा उनका छात्र जीवन ,शासन और विरोधियों को जवाब देने का अंदाज हर कुछ फ़िल्म लालटेन में दिखाया जाएगा। वहीं राबड़ी देवी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने भी पूरी कोशिश की है कि दर्शक एक झलक में राबड़ी देवी के रूप में उन्हें देखे और उनके अंदाज को बखूबी पसंद करें. वैसे इस फिल्म में स्मृति सिन्हा ने राबड़ी के वैवाहिक जीवन से लेकर संघर्ष तक की कहानी में अपना शानदार अभिनय कर किरदार को जीवंत करने की कोशिश की है. 

zx