Movie prime

लालू यादव अब जा सकेंगे सिंगापुर, कोर्ट से पासपोर्ट के रिन्यूअल की मिली अनुमति

 

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सीबीआई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. लालू यादव अब अपना इलाज करवाने सिंगापुर जा सकते है. केंद्रीय जांच ब्यूराे की विशेष अदालत ने उनके पासपोर्ट के रिन्यूअल की अनुमति दे दी है. 

will rjd chief lalu prasad yadav will come to patna after bihar lockdown :  लालू के पटना आने की चर्चा तेज... सियासत में नए समीकरण के मिल रहे इशारे

आपको बता दें कि लालू यादव के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने विशेष न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में एक आवेदन दाखिल किया था. इस आवेदन में उन्होंने लालू यादव के पासपोर्ट रिन्यूअल  कराने की अनुमति मांगी थी ताकि लालू यादव सिंगापुर जाकर बेहतर इलाज ले सके. उसी को अब कोर्ट ने मान लिया. अब लालू यादव अपना इलाज कराने सिंगापुर जा सकतें हैं.

वैसे बता दें लालू प्रसाद यादव 9 जुलाई को सीढ़ियों से गिर गए थे. जिसके बाद दवाओं के ओवरडोज की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्हें कंधे और पांव में फ्रैक्चर भी हुआ था, जिसके बाद उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया। जहां उनका इलाज  हुआ. कुछ दिनों इलाज करवाने के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. फ़िलहाल लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के आवास में है.

lalu prasad yadav | Navbharat Times