
बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 13 जिलों के डीएम और 5 जिलों के एसपी बदले गए हैं. इसके अलावा भी कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है.
आपको बता दें कि अधिसूचना के अनुसार मधुबनी, किशनगंज, अररिया, शिवहर, सीतामढ़ी, जहानाबाद, पूर्णिया, वैशाली, नवादा, बांका, शेखपुरा, बेगूसराय, भोजपुर में नए डीएम की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं लखीसराय, मधुबनी, अरवल, बांका और नवादा के एसपी का भी तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग की ओर से देर रात अधिसूचना जारी की गई है.
वैसे सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार.
1. मधुबनी डीएम अमित कुमार को निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पटना बनाया गया.
2. किशनगंज डीएम आदित्य प्रकाश को निदेशक, कृषि बनाया गया.
3. अररिया डीएम प्रशांत कुमार को निदेशक, समाज कल्याण विभाग पटना बनाया गया.
4. . शिवहर डीएम सज्जन आर को संयुक्त सचिव, शिक्षा विभाग पटना बनाया गया.
5. सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव को अपर सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग पटना बनाया गया.
6. जहानाबाद डीएम हिमांशु कुमार राय को अपर सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पटना बनाया गया.
7. पूर्णिया डीएम राहुल कुमार को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन सोसाइटी बनाया गया.
8. वैशाली डीएम उदिता सिंह को नवादा डीएम बनाया गया.
9. नवादा डीएम यशपाल मीणा को वैशाली डीएम बनाया गया.
10. बांका डीएम सुहर्ष भगत को पूर्णिया डीएम बनाया गया.
11. शेखपुरा डीएम इनायत खान को अररिया डीएम बनाया गया है.
12. बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा को मधुबनी डीएम बनाया गया.
13. भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा को बेगूसराय डीएम बनाया गया.
इतना ही नहीं.
* जेल आईजी मनेश कुमार मीणा को डीएम सीतामढ़ी.
* संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग सावन कुमार को डीएम शेखपुरा.
* डीडीसी पटना रिचि पांडेय को डीएम जहानाबाद,
* संयुक्त सचिव खान एवं भू-तत्व विभाग अंशुल कुमार को डीएम बांका बनाया गया.
* प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी मुकुल कुमार गुप्ता को डीएम शिवहर बनाया गया है.
* सचिव शिक्षा विभाग असंगवा चुबा आओ को राज्य परियोजना निदेशक और प्रबंध निदेशक राज्य शैक्षणिक आधारभूत सरंचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
वहीं दूसरी तरफ लखीसराय, मधुबनी, अरवल, बांका और नवादा के एसपी का भी तबादला किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार.
1. बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के सहायक निदेशक हिमांशु शंकर त्रिवेदी को अरवल का नया एसपी बनाया गया है.
2. बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को बिहार पुलिस अकादमी का सहायक निदेशक बनाया गया है.
3. . नवादा एसपी धीरज सयाली सावलाराम को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है.
4. मधुबनी एसपी सत्य प्रकाश को बांका एसपी बनाया गया है.
5. अरवल एसपी राजीव रंजन को कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी बनाया गया है.
इतना ही नहीं.
* गौरव मंगला को नवादा का नया एसपी बनाया गया है.
* लखीसराय एसपी सुशील कुमार को मधुबनी एसपी बनाया गया है.
* आर्थिक अपराध इकाई में एसपी पंकज कुमार को लखीसराय एसपी बनाया गया है.