पटना के चितकोहरा बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकानें खाक
Wed, 13 Jul 2022

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना के चितकोहरा बाजार में भीषण आग लग गई. आग की वजह से इलाके में अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फ़िलहाल आग को बुझाने का काम जारी है. वैसे आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
आपको बता दें कि चितकोहरा बाजार के पास कई बिल्डिंग भी है. इसके साथ-साथ वहां बहुत बड़ा बाजार लगता है. ऐसे में एक दुकान में आग लगने से कई दुकानें उसकी चपेट में आ गई है. संभावना जताई जा रही है कि अगलगी से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. यह बाजार मुख्य रूप से किराना की होलसेल मंडी है.