Movie prime

मौसम विभाग ने बिहार के 25 जिलों के लिए वज्रपात का जारी किया अलर्ट

 

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मॉनसून की मेहरबानी बरकार है. राज्य में अच्छी बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को भी उत्तर बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा दक्षिण और पूर्वी बिहार के 25 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.

monsoon 2022 latest update of rain in bihar weather news know about mausam  today skt | Monsoon 2022: बिहार में क्यों कमजोर पड़ा मानसून, कब से होगी  लगातार बारिश? जानें उमस से

पटना मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर जिले में झमाझम बारिश होने के आसार है. इसके अलावा पूरे बिहार में कहीं-कहीं छिटपुट पानी गिर सकता है.

patna weather science center got the status of century weather Observatory  know the specialty - पटना मौसम विज्ञान केंद्र को मिला शताब्दी मौसम वेधशाला  का दर्जा, जानिए क्‍या है इसकी ...

मौसम विभाग ने 25 जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी भी जारी की है। औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मुधबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले में कहीं-कहीं शनिवार को आकाशीय बिजली गिर सकती है.

वैसे शुक्रवार को भी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हुई थी. वैसे सबसे अधिक भागलपुर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा सहरसा के अगवानपुर, जीरादोई, बांका, मोतिहारी, सबौर, गया, कैमूर, रोहतास, वाल्मीकि नगर समेत अन्य जगहों पर भी बरसात हुई. बारिश से किसानों को धान की अच्छी फसल होने के आसार हैं.

पीली पड़ रही धान की फसल, खेतों में फट रही दरारें | Paddy crop turning  yellow, cracks bursting in the fields - Dainik Bhaskar