Movie prime

पटना बेऊर में छापेमारी के दौरान बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पास से मोबाइल हुआ बरामद

 

बिहार की जेलों में बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीमों ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पटना की बेऊर जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पास से न सिर्फ मोबाइल बरामद किया गया. इतना ही नहीं बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने 2 की जगह 9 सेवादार रखे हैं. इसके बाद जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर उनपर एफआईआर दर्ज करायी जा सकती है. फ़िलहाल जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है.  वहीं जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Chhote Sarkar' Anant Singh became a social media star without being on  Twitter or Facebook

आपको बता दे कि बुधवार को पटना के बेऊर जेल में जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लो के नेतृत्‍व में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में कई और बड़े अफसर भी शामिल थे. छापेमारी काफी देर तक चली. वहीं इस छापेमारी में अनंत सिंह की सेवा में 9 सेवादार पाये गये और उनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने वार्डन को सस्पेंड कर दिया है. 

patna beur jail 104 barracks were searched sdo said no objectionable thing  was recovered - बेऊर जेल की 104 से अधिक बैरकों को पुलिस ने खंगाला, छापेमारी  से मचा हड़कंप