पटना बेऊर में छापेमारी के दौरान बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पास से मोबाइल हुआ बरामद

बिहार की जेलों में बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीमों ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पटना की बेऊर जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पास से न सिर्फ मोबाइल बरामद किया गया. इतना ही नहीं बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने 2 की जगह 9 सेवादार रखे हैं. इसके बाद जेल मैनुअल के उल्लंघन को लेकर उनपर एफआईआर दर्ज करायी जा सकती है. फ़िलहाल जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं जेल अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
आपको बता दे कि बुधवार को पटना के बेऊर जेल में जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में कई और बड़े अफसर भी शामिल थे. छापेमारी काफी देर तक चली. वहीं इस छापेमारी में अनंत सिंह की सेवा में 9 सेवादार पाये गये और उनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने वार्डन को सस्पेंड कर दिया है.
