Movie prime

पटना सिटी के मालसलामी में नवनिर्मित ओपी साह सामुदायिक भवन को जल्द पूरा किया जाए: नीतीश कुमार

 

पटना साहिब में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी के मालसलामी में नवनिर्मित छह तल्ला  सामुदायिक भवन के निरीक्षण किया.  इस सामुदायिक भवन का नाम ओपी साह सामुदायिक भवन रखा गया है. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाशपर्व को देखते हुए जल्द ओपी साह सामुदायिक भवन को जल्द पूरा करने की बात कही है.

cm nitish kumar reviewed the preparations for prakash parv in patna ans |  पटना साहिब में 27 दिसंबर से आयोजित होगा प्रकाश पर्व, मुख्यमंत्री ने  तैयारियों का लिया जायजा

 आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी मालसलामी स्तिथ नवनिर्मित ओपी साह सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने के बाद अपने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. वैसे यह सामुदायिक भवन किसी फाइव स्टार होटल से कम न लगे इसपर भी घ्यान देने को कहा गया है. वैसे ओपी साह सामुदायिक भवन का निर्माण मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों के साथ प्रकाशपर्व में जो देश-विदेश से श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचते है, उन्हें देखते हुए करवाया है. 

op shah Community Hall