Movie prime

शराबबंदी को सफल बनाने में जुटी नीतीश सरकार, जल्द ही इन जिलों में खोलने जा रही नीरा सेंटर

 
szxc

बिहार में नीतीश सरकार लोगों के लिए शराब का विकल्प लेकर आ रही है. जी हां बिहार सरकार लोगों के लिए नीरा उपलब्ध करा रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद नीरा के फायदे बताए हैं. वैसे इसको लेकर राज्य सरकार ने बड़ी योजना बनाई है. सरकार राज्य के 38 जिलों में नीरा बिक्री सेंटर बना रही है. राजधानी पटना में भी 51 सेंटर बनाए जा रहे हैं. इन सेंटरों पर एक अप्रैल से नीरा की बिक्री होगी.

 

Beware, Neera may give nasha, warns Forum for Good Governance

आपको बता दे कि इन नीरा सेंटर को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बैठक भी की. बैठक में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने पर भी जोर दिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पटना के नगर निगम क्षेत्र के सात जगहों जैसे ईको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या एक और  गेट संख्या दो, मीठापुर, गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास सगुना मोड़ और चक बैरिया बस स्टैंड के पास नीरा सेंटर खोले जाएंगे.

पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह। साभारः ट्विटरः

वैसे बहुत से लोग नीरा को ताड़ी समझते हैं. लेकिन इनमें अंतर होता हैं. दरअसल जब तक ये ताजा रहती है उसे 'नीरा' कहते हैं. जब यही रस फर्मेंट होती हैं तो उसे ताड़ी कहा जाता हैं. इसलिए पेड़ से निकलने वाले रस का सेवन नीरा का सेवन है. लेकिन जब यही कुछ दिन बाद फर्मेंट होकर बाजार में बेची जाती है तो वो शराब हो जाती है. इसके स्वाद में भी काफी अंतर आ जाता है. एक शोध के मुताबिक नीरा के इस्तेमाल से कई बीमारियां दूर होती हैं.

scdx