Movie prime

पटना के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किया पेश

 

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दिव्य प्रांगण के मध्याहन बेला में विद्यालय के नन्हें - मुन्हें छात्र – छात्राओं ने ‘विद्यालय संस्कार अलंकरण उत्सव दिवस’ बड़ी भव्यता एवं धूम धाम से मनाया . मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मां  के गौरव’ विषय पर आधारित थी . अपने इस रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा छोटे - छोटे बच्चों ने  यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ मां के ही गौरव नहीं हैं बल्कि वे भारत के भविष्य के भी गौरव हैं. 

DAV

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालय द्वारा छात्र काउंसिल के चुने गए छात्र-छात्राओं को बैच प्रदान कर उनको उनके  कर्तव्य का बोध कराया. बच्चो ने बड़ी शालीनता एवं अनुशासन के साथ शपथ लेते हुए अपने कर्तव्य के पालन का संकल्प लिया। इस ‘विद्यालय संस्कार अलंकरण उत्सव दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप क्षेत्रीय पदाधिकारी, एस.के.झा,  एच. एन . झा प्रबंधक विभिन्न  डी.ए.वी. स्कूलस विद्यालय प्रबंधक ए.सी. झा, क्लस्टर हेड डॉ. विजय कुमार साहू विभिन्न डी.ए.वी. विद्यालयों के प्राचार्य एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. 

xd