रेड डॉट कार्यक्रम के तहत स्वच्छता के लिए लोगों को किया जाएगा अवेयर
May 13, 2022, 23:22 IST

नगर आयुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पटना नगर निगम द्वारा घरेलू हानिकारक अपशिष्ट के लिए अलग से कलेक्शन की व्यवस्था की जाती है. आम लोग इसे सुविधा पूर्वक प्रतिदिन आनेवाली डोर टू डोर कूड़े वाली गाड़ी में दे सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आमजनों तक इसकी जागरूकता फैलाने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. कार्यशाला के दौरान रेड डॉट कार्यक्रम के तहत फिल्म एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद अन्य लोगों को भी इसमें जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम के दौरान पटना नगर निगम के सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर एवं स्वच्छांगनी की टीम मौजूद रही. इन्होंने सफाई के दौरान घरेलू हानिकारक अपशिष्ट मिले होने पर होने वाली चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए.