बिहार के वैशाली में फटा पेट्रोल टैंकर, तीन की मौत
Nov 23, 2022, 13:18 IST

बिहार के वैशाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पेट्रोल टैंकर फटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ये घटना गौरौल थाना क्षेत्र के कटरमाला की है. घटना के बाद हाजीपुर मुजफ्फरपुर रोड जाम हो गया है. हांलाकि घटना की अधिकारिक पुष्टी अभी नहीं हुई है.
वैसे इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।लोगों ने बताया कि पेट्रोल टैंकर जब फटा तो काफी जोरदार आवाज आयी. इसी दौरान तीन लोग इसकी चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही तीनो की मौत हो गई.