Movie prime

कवयित्री अनामिका अंबर को सोनपुर में काव्य पाठ करने से रोका, अधिकारी ने कहा- ऊपर से आदेश

 
अनामिका जैन अंबर

बिहार के सोनपुर मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मेें मेरठ की कवयित्री अनामिका अंबर को काव्य पाठ करने से रोक दिया गया. जिसके बाद फेसबुक लाइव कर अनामिका ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के दबाव में उन्हें हरिहर क्षेत्र मेले के मशहूर कवि सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने दिया गया और वह वापस पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही हैं. अनामिका को कविता पाठ नहीं करने दिए जाने से नाराज अन्य कवियों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया.

प्रत्याशी बनाए जाने पर अनामिका अंबर बोलीं, स्वीकार करेगा मेरठ - Anamika  Jain Ambar Says Meerut Will Accept Her As Loksabha Candidate

वैसे कवयित्री अनामिका अंबर ने लाइव आकर कहा कि,  '' जिस तरीके की कविताएं उन्होंने हाल में लिखी और गाई हैं, खासकर योगी आदित्यनाथ के बारे में जो उन्होंने लिखा है और गाया जो काफी चर्चा में आया, उसकी वजह से बिहार सरकार के इशारे पर उन्हें सोनपुर मेले के कवि सम्मेलन के उस मंच पर नहीं आने दिया गया, जिसके विरोध में वहां मौजूद दूसरे कवियों ने कवि सम्मेलन का बहिष्कार किया.'' आगे अनामिका अंबर यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने सीधे बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ''सरकार उनकी कविता से डरी हुई है. और जानबूझकर उन्हें काव्य पाठ से बिहार में रोका गया.'' 

अनामिका जैन अंबर.

अनामिका अंबर के मुताबिक, एडीएम स्तर के अधिकारी ने उन्हें मंच पर जाने से रोका था. अधिकारी ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि ऊपर से आदेश हैं. आपको काव्य पाठ नहीं करने दिया जाए.

बोलीं- ज्ञानवापी, कुतुबमीनार, कृष्ण जन्मभूमि पर गीतों की सीरीज लाऊंगी |  Interview of poet Dr. Anamika Amber, who got into the Taj Mahal  controversy, said – I will bring a series of