Movie prime

प्रशांत किशोर बिहार से करेंगे अपनी पार्टी की शुरुआत, 5 मई को होगी घोषणा

 

कांग्रेस से बात नहीं बन पाने के बाद क्या प्रशांत किशोर अपनी नई पार्टी बना रहे हैं? वैसे प्रशांत किशोर के एक ट्वीट के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अब नई पार्टी का गठन करने वाले हैं. दरअसल, प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि अब मुद्दों और 'जन सुराज' के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए रियल मास्टर्स यानी जनता तक जाने का समय आ गया है. 

Why Prashant Kishor gave the Congress proposal a miss | Deccan Herald

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने की मेरी उतार चढ़ाव भरी यात्रा रही है. उन्होंने आगे लिखा, ''अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए 'रियल मास्टर' यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है. शुरुआत बिहार से.'' 

वैसे बता दें प्रशांत किशोर के इस ट्वीट बाद ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि वे नई पार्टी बना सकते हैं. इतना ही नहीं I-PAC की मीडिया कोऑर्डिनेटर नेहा ने ये जानकारी न्यूज़ हाट को दी हैं कि प्रशांत किशोर 5 मई को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर आगे की रणनीति के बारे में बातयेंगे. खबरों की माने तो प्रशांत किशोर इस दिन अपनी पार्टी की बिहार से शुरुआत करने के बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे. वैसे प्रशांत किशोर की यह योजना है कि पार्टी की शुरुआत बिहार से हो. इसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी पार्टी का काम -काज शुरू हो. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/There-is-a-hidden-reserve-of-mineral-resources-in-Bihar-Ram/cid7292480.htm