Movie prime

विधानसभा परिसर में हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे RJD विधायक मुकेश रोशन

 
ZX

बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में काफी रौनक है. वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन विधानसभा में डबल इंजन का हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे. वैसे तो ये हेलीकॉप्टर खिलौना है, लेकिन आरजेडी विधायक का दावा है कि यह हेलीकॉप्टर विधानसभा में शराब खोजेगा.

zx

आपको बता दे कि आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अपनी ही पुलिस पर भरोसा नहीं है. एंबुलेंस के आभाव में मरीज तड़प कर मर जाते हैं, एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं करते लेकिन लाखों रुपये फूंककर शराब ढूंढ रहे हैं. पिछले 6 साल से शराबबंदी है, 16 साल से नीतीश कुमार शासन चला रहे हैं. उनको अपने पुलिस पर भरोसा नहीं है इसलिए हेलिकॉप्टर से खोज रहे हैं. आखिर शराब कहां से आ रहा है. यह सब सत्ता के संरक्षण में हो रहा है.

bihar vidhan sabha budget session 2022: बिहार विधानसभा में हेलिकॉप्टर लेकर  क्यों पहुंचे RJD विधायक मुकेश रौशन? bihar vidhan sabha budget session 2022  me helicopter lekar pahuceh RJD MLA Mukesh ...

वैसे बता दे बिहार में शराब माफिया पर नकेल कसने और शराब के अवैध अड्डों की खोजबीन के लिए हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन शराब चलाया जा रहा है. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों की ओर से पटना से बाढ़ तक हेलीकॉप्टर से गंगा दियारे के इलाकों का एरियल सर्वे भी किया गया. एरियल सर्वे के दौरान शराब के 5 अवैध अड्डों की पहचान की गई. मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस और उत्पाद अधिकारियों को दी.