
बोचहां विधानसभा उपचुनाव का नतीजा सामने आ गया है. इस चुनाव में राजद को बड़ी जीत हासिल हुई है. राजद के अमर पासवान ने भाजपा की बेबी कुमारी को 36653 वोट से हराया. वैसे बता दे अमर पासवान को बोचहां में 82,562 वोट मिले है. वहीं भाजपा की बेबी कुमारी को कुल 45,909 वोट मिले. इतना ही नहीं मुकेश सहनी की पार्टी VIP की उम्मीदवार गीता कुमारी को 29,279 वोट मिले.
इस जीत पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि ये जनभावना की जीत है. ये A टू Z की जीत. आगे उन्होंने कहा कि, बोचहां का नतीजा भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और वीआईपी को मिलाकर जितने वोट मिले हैं उससे अधिक वोट राजद के खाते में आए हैं. बोचहां सीट ने बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजनीति के लिए बड़ा संदेश दिया है.
वैसे दूसरी तरफ बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद अमर पासवान ने लोगों को जीत की बधाई दी हैं. उन्होंने कहा कि ये उनके पिता के सपनों की जीत है. उन्होंने कहा कि आज मतगणना केंद्र पर पिता के चप्पल पहनकर आए थे. उन्होंने कहा कि जनता ने मुसाफिर पासवान को श्रद्धांजलि दी है.