Movie prime

राजदेव रंजन हत्याकांड: सीबीआई ने जिस महिला को बताया था मृत, अचानक पहुंची कोर्ट

 

बिहार के सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर अदालत में हर कोई हैरान रह गया. सीबीआई कोर्ट में मृत घोषित महिला अचानक पहुंच गई. उस महिला को देकर हर कोई हैरान हो गया. कोर्ट पहुंची महिला ने कहा कि, 'हुजूर, मैं जिंदा हूं. मुझे CBI वालों ने मृत घोषित कर दिया है.' इस घटना के बाद अब कोर्ट ने CBI से स्पष्टीकरण मांगा है.

सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में गवाह को पेश करने के लिए समन -  Summons to produce witness in Siwan journalist Rajdev Ranjan murder case

आपको बता दें कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या करने के मामले में आरोपित लड्डन मियां के करीबी ने बादामी देवी की जमीन हड़प ली थी. हालांकि हिम्मत दिखाते हुए बादामी देवी अभी भी उसी मकान में रह रही हैं. शुक्रवार को बादामी देवी की कोर्ट में गवाही होनी थी. उनकी गवाही का मुद्दा ये था कि कैसे उनकी जमीन और मकान के बदले पत्रकार राजदेव रंजन के आरोपित के साथ सौदेबाजी की गई थी. लेकिन इससे पहले 24 मई को सीबीआई ने कोर्ट में एक कागज प्रस्तुत किया. उस कागज में बादामी देवी को मृत घोषित किया गया था. इतना ही नहीं जब ये जानकारी बादामी देवी को हुई तो वो बुजुर्ग महिला अपने घरवालों के साथ कोर्ट पहुंच गई. यहां पहुंचते ही बादामी देवी ने कहा -मैं जिंदा हूं।मुझे CBI वालों ने मृत घोषित कर दिया है.'