JDU के प्रदेश महासचिव पद से राणा रणधीर सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा
May 25, 2022, 15:50 IST
शिवहर के जदयू के जिला संगठन प्रभारी राणा रणधीर सिंह चौहान ने आज प्रदेश महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया हैं. जी हां उन्होंने अपना इस्तीफा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को सौंप दिया है. उन्होंने उमेश सिंह कुशवाहा के नाम एक पत्र लिखते हुए कहा है कि, मैं बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव पद से त्याग पत्र दे रहा हूं. आगे उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि, उनका त्याग पत्र स्वीकार किया जाए. वैसे बात दें राणा रणधीर सिंह चौहान ने महासचिव पद से इस्तीफा देने के पीछे कोई बड़ी वजह नहीं बताई है.







