बिहार लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष बने रिटायर आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद
Aug 4, 2022, 14:38 IST

बिहार लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष रिटायर आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद को बनाया गया है. सरकार की तरफ से इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई है. आरके महाजन जो बीपीएससी के मौजूदा अध्यक्ष हैं, उनका कार्यकाल आज खत्म हो रहा है.
आपको बता दें कि अतुल प्रसाद की नियुक्ति 5 अगस्त से प्रभावी होगी. वे छह साल अथवा 62 साल तक की उम्र तक इस पद पर बने रहेंगे. अतुल प्रसाद 1987 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. सेवानिवृत्त होने के बाद अब सरकार ने उन्हें बीपीएससी का अध्यक्ष बनाया है. आरके महाजन भी आईएएस अधिकारी रह चुके हैं.