Movie prime

सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय की गिरफ्तारी पर SC ने लगाई रोक

 

सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ पटना हाई कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी. जी हां आज पटना हाईकोर्ट में सुब्रत राय की पेशी होनी थी। मगर आज वो कोर्ट में नहीं पहुंचे. जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने सुब्रत राय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय सहारा की गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी है.Patna high court asks DGP to produce Sahara chief Subrata Roy on May 16 -  Hindustan Times

आपको बता दें कि पटना हाई कोर्ट ने आज सुबह 10:30 बजे सुब्रत राय को कोर्ट में हाजिर होने कहा था. इतना ही नहीं कोर्ट ने ये भी कहा था कि अगर वो कोर्ट में नहीं आते है तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा. फिर क्या सुब्रत रॉय आज कोर्ट में नहीं पहुंचे. जिसके बाद पटना हाई कोर्ट ने सुब्रत रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. साथ ही, पटना हाईकोर्ट ने बिहार, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के डीजीपी को सुब्रत राय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. मगर अब सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी है.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Patna-HC-orders-DGP-of-3-states-to-arrest-Subrata-Rai/cid7389052.htm