Movie prime

जम्मू-कश्मीर के हालात को देखते हुए जीतन राम मांझी ने कहा- हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा

 

जम्मू-कश्मीर में हालात बद से बदतर हो रहे हैं. आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, खासकर उन्हें जो गैर-कश्मीरी और गैर-मुस्लिम हैं. वहीं गुरुवार शाम को आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर हमला कर दिया. दोनों मजदूर में से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. वैसे जिस प्रवासी मजदूर की हत्या हुई है. उसका नाम दिलखुश कुमार है. वो बिहार के वैशाली के जंदाहा का रहने वाला था. वहीं अब इस मामले को लेकर बिहार की सियासत में बयान बाजी तेज हो रही है, इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर कश्मीर शांत करना है तो हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा. 

 

pandits come, eat nothing, take money': Jitan Ram Manjhi kicks up storm  with remark on Brahmins - India News

आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने 18 मार्च के अपने एक ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमने पूर्व में ही कहा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म आतंकी साजिश है जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है. कश्मीर में घटी आतंकी वारदातों ने मेरी बात को सही साबित किया है. मैं केवल इतना कहूंगा कि अगर कश्मीर को शांत करना है तो उसे हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा.

Image