Movie prime

रीगा चीनी मिल चालू करो, चौथे दिन जमकर किसान एवं मजदूर ने किया प्रदर्शन

 

रीगा चीनी मिल को चालू कराने के लिए 11 नवंबर से किसान और मजदूर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है. वहीं रीगा चीनी मिल को चालू करने के लिए चौथे दिन धरना स्थल पर रंजीत मिश्रा की अध्यक्षता में बैठे सैकड़ों किसान एवं मजदूर ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

आपको बता दें कि किसानों व मजदूरों का कहना था रीगा चीनी मिल बिहार सरकार के गलत नीतियों के कारण बंद हुआ. सरकार को रीगा चीनी मिल जल्द से जल्द चालू करना चाहिए. वहीं धरना स्थल पर शिवहर जिले के अदौरी के सैकड़ों किसान दर्जनों ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे. सभी ने इंकलाब जिंदाबाद और मिल चालू करो का नारा लगाया। रीगा चीनी मिल के मुख्य द्वार पर सीतामढ़ी जिले के सांसद और विधायक का मोबाइल नं. जारी हुआ है. लोगों का कहना है कि हम लोग प्रतिदिन सीतामढ़ी शिवहर के सांसद और विधायक को फोन करके रीगा चीनी मिल को चालू करने को कहंगे.

धरना स्थल पर बैठे रंजीत मिश्रा,   संजय संघर्ष सिंह,  बृज मोहन कुमार, पूर्व सरपंच राजेश कुमार मिश्रा उर्फ सोनू निशांत मिश्रा, सुमन सिंह, रामनरेश सिंह, अमर शर्मा, सुनील सिंह,  मानवेंद्र झा, पवन तिवारी, विजय दास, शंभू पासवान, अशोक पासवान, संजीव सिंह, संतोष राय, रजनीश कुमार, अजय कुमार, कमलेश यादव,  गोविंद ठाकुर,  अरुण कुमार राय, सुखदेव राय, जय किशोर चौधरी, सुरेश भट,  ताहिर अंसारी समेत सैकड़ों किसान एवं मजदूर शामिल हुए.